पेड़ की डाल गिरने से महिला की मौतः बहन के घर रह रही थी, बंदरों की उछल-कूद के कारण एक डाल टूटी
मिल्कीपुर : खण्डासा थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ गांव में बुधवार को लक्ष्मी (45) की मौत हो गई। बाग में खड़े एक पेड़ से अचानक मोटी डाल टूटकर सिर पर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी पिछले एक वर्ष से अपनी बहन और बहनोई देवनाथ के साथ महुआ गांव में रह रही थीं। बुधवार को वह गांव के बाग में एक पेड़ के नीचे खड़ी थीं। इसी दौरान पेड़ पर बंदरों की उछल-कूद के कारण एक मोटी डाल टूटकर सीधे उनके सिर पर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण उन्हें तुरंत सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर, अयोध्या रेफर कर दिया। दर्शन नगर में इलाज के दौरान भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया। हालांकि अस्पताल परिसर से बाहर निकलते ही लक्ष्मी की मौत हो गई। बहनोई देवनाथ ने बताया कि लक्ष्मी की शादी कुमारगंज थाना क्षेत्र के हरदोईया पडाईन के पुरवा गांव में हुई थी। एक साल पहले उनके पति विनोद का निधन हो गया था। पति की तेरहवीं के दूसरे ही दिन उनके 25 वर्षीय बेटे सिक्कू की भी मौत हो गई थी। इन लगातार दुखद घटनाओं के बाद लक्ष्मी अपनी बहन और बहनोई के साथ महुआ गांव में रहने लगी थीं। लक्ष्मी की असामयिक मौत से गांव में शोक की लहर है। परिजन गहरे सदमे में हैं। उनका अंतिम संस्कार महुआ गांव स्थित अमरगंज में बहनोई देवनाथ द्वारा किया गया।
रिपोर्टर : सुनील तिवारी

No Previous Comments found.