रुदौली में सड़क हादसे में तीन वर्षीय मासूम की मौत
अयोध्या : अयोध्या के रुदौली नगर में बुधवार शाम एक सड़क हादसे में तीन वर्षीय मासूम मोहम्मद हसन की मौत हो गई। यह घटना शेख सफी दरगाह के सामने शाम लगभग 7 बजे हुई, जब बच्चा एक बोलेरो वाहन की चपेट में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहम्मद हसन सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी ने ब्रेक लगाए, लेकिन वाहन रुकते-रुकते बच्चे पर चढ़ गया। इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में बच्चे की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी और उसके चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई थीं। परिजन तुरंत बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई पहुंचने पर चिकित्सकों ने मोहम्मद हसन को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने बोलेरो वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान मुफीद अहमद उर्फ मुन्ना के पुत्र के रूप में हुई है।
रिपोर्टर : दीपक

No Previous Comments found.