गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
मिल्कीपुर : क्षेत्र के रेवतीगंज स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद आयोजित गोष्ठी में प्रबंधक उमा शंकर शुक्ल ने कहा कि बाजपेयी जी ने कवि, पत्रकार, ओजस्वी वक्ता के साथ संपादन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सबको साथ लेकर चलने की अद्वितीय क्षमता के धनी अटल जी राजनीति के भीष्म पितामह के साथ भूख, भय, निरक्षरता और अभाव से मुक्त भारत की कल्पना करते थे। प्रधानाचार्या शिखा दुबे ने कहा कि परमाणु संपन्न देशों की परवाह न करते हुए 2 परमाणु परीक्षण और पहली बार संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री के तौर पर हिंदी में भाषण देना अटल जी के साहस, व्यक्तित्व और देश प्रेम का परिचय कराता है। अस्थिरता के दौर से गुजर रही भारतीय राजनीति को स्थायित्व प्रदान करने का श्रेय भी अटल जी को ही जाता है। उनकी रचनाओं में संस्कृति, दार्शनिक परंपरा और व्यावहारिक राजनीति का मिश्रण मिलता था। एस एन तिवारी, सरस्वती तिवारी ने भी अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर प्रभा शंकर शुक्ल, जमुना यादव, शिव सागर, शिव पूजन पाठक, विश्वजीत मौर्या, अभिषेक मिश्रा, विपिन सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : सुनील

No Previous Comments found.