समाजसेवी राजन पांडेय ने गरीब किसानों को बांटे धान ओसाई के पंखे

अयोध्या - जिले के प्रमुख समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने शिवनाथपुर स्थित आवास पर अपनी जिला पंचायत मिल्कीपुर चतुर्थ के अन्तर्गत आने वाली 20 ग्रामसभाओं के गरीब किसानों को धान ओसाई का पंखा दिया गौरतलब है कि राजन पांडेय इससे पूर्व सभी ग्रामसभाओं को कीटनाशक छिड़काव की इलेक्ट्रानिक मशीन भी बाट चुके है उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि ये निःशुल्क मशीन गरीब भाई अपनी आवश्यकतानुसार ले जा सकते है और काम खत्म होने पर वापस लौटा दे,राजन ने समाज के ठेकेदारों की भूमिकाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उपस्थित जनसमुदाय के मध्य कहा कि गरीब किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए यदि सभी लोग थोड़ी थोड़ी मदद करने के लिए आगे आए तो हमें कमाकर खिलाने वाले लाखों अन्नदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा राजन ने जन प्रतिनिधियों को सलाह देते कहा कि जब तक आप किसानों को मजबूत और सशक्त करेंगे तब मोदी जी के 2047 तक विकसित देश की संकल्पना कभी साकार नहीं हो पाएंगी  राजन ने कहा कि किसानों की खुशहाली के लिए यदि मुझे अपना घर जमीन भी बेचनी पड़ें तो वो पीछे नहीं हटेंगे और गरीबों के प्रति अपने हृदय से देखे जाने वाले स्वप्न को अमली जामा हर हाल में पहनाते रहेंगे,राजन ने कहा कि 2018 जिला पंचायत के समय उनसे किसानों ने दवा छिड़काव मशीन और धान ओसाई पंखा की मांग की थी तबसे लेकर आज तक उनके द्वारा 100 से अधिक दवा छिड़काव मशीन और धान ओसाने का पंखा बाट चुके है

राजन ने बताया उनके द्वारा 14 जनवरी को आयोजित विशाल कंबल वितरण और खिचड़ी भोज में 80 प्रतिशत से अधिक किसान ही शिरकत करेंगे,राजन पांडेय के इन कार्यों की चर्चा तहसील मुख्यालय सहित हर चौराहे पर होती दिखी
राजन के आवास पर पंडित राधिका प्रसाद पांडेय,कन्हैया पांडेय,शिवनाथ पांडेय,गुड्डू उपाध्याय,डीली गिरधर पूर्व प्रधान,अर्जुन मौर्य,कपिल पांडेय,बम बहादुर पांडेय,त्रिलोकीनाथ पांडेय,कपिल पांडेय,राघवेंद्र सिंह,अजित सिंह,श्रवण कुमार, श्री राम,दिलीप गौतम,विक्की दुबे,रसेश त्रिपाठी,अनिल मिश्र,मोंटी शुक्ला,अंकित पांडेय जिला पंचायत सदस्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

रिपोर्टर - सुनील तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.