पिकअप के टक्कर से बाइक सवार 24 वर्षीय युवक घायल

अयोध्या - इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी बारून के पटखौली चौराहे के पास रायबरेली–अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार 2 बजे को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अयोध्या की ओर से आ रहे बाइक सवार 24 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढोली आस्करण अहिरन का पुरवा, खण्डासा निवासी अतुल यादव (24) पुत्र राम अचल बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान टोल बचाने के चक्कर में गलत दिशा से तेज गति में आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अतुल यादव के दाहिने पैर की हड्डी टूट गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल 1033 एनएचएआई हेल्पलाइन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अयोध्या भेज दिया गया। वहीं,घटना की सूचना पर चौकी बारून पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप व बाइक दोनों को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि पिकअप चालक भी घायल युवक की सहायता के लिए जिला अस्पताल में मौजूद है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

रिपोर्टर - सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.