एसडीएम मिल्कीपुर ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

अयोध्या - नगर पंचायत कुमारगंज स्थित चंद्रबली सिंह उर्मिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार ने छात्र एवं छात्राओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया। उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि जैसे ही आप लोगों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो जाए, तत्काल अपने क्षेत्र के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से संपर्क कर फॉर्म-6 प्राप्त करें और उसे सही ढंग से भरकर जमा करें। इससे आपका नाम मतदाता सूची में जुड़ सकेगा और आप लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदार बन सकेंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मतदाता पंजीकरण, संशोधन एवं अन्य समस्याओं के समाधान से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध है, जहां से छात्र-छात्राएं अपनी हर समस्या का समाधान पा सकते हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि जिनका भविष्य में राजनीति में आने का विचार है, उन्हें राजनीति की बुनियादी जानकारी अवश्य रखनी चाहिए। साथ ही अपने अधिकारों, कर्तव्यों और संविधान के प्रावधानों को समझना भी जरूरी है। इस दौरान उन्होंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 और 326 का उल्लेख करते हुए निर्वाचन आयोग की भूमिका और सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के महत्व को समझाया। इसके साथ ही उन्होंने एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के बारे में भी जानकारी दी और मतदाता सूची को शुद्ध व अद्यतन रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रबली सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक जनता के मत से ही बनते हैं। इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जो यदि संकल्प कर ले तो कुछ भी कर सकता है। युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहना चाहिए और देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर प्रभारी तहसीलदार रंजन वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कुमारगंज संजय शुक्ला, ओम प्रकाश सिंह, दिनेश यादव सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में मतदान को लेकर उत्साह और जागरूकता देखने को मिली।

रिपोर्टर - सुनील तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.