अवैध वसूली के चलते दलित युवक की पिटाई।
अयोध्या - अमानीगंज क्षेत्र में अवैध वसूली का एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि लकड़ी लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर चालक और उसके सहयोगी दलित युवक के साथ मारपीट की गई। पीड़ितों का कहना है कि उनसे 10,000 रुपये की मांग की गई थी, जिसे देने से इनकार करने पर उनकी पिटाई की गई। यह घटना खण्डासा थाना क्षेत्र के नंदौली गांव के पास बाबा खाकी दास धर्म कांटा के समीप हुई। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि एक महिला और उसके दो सहयोगियों ने उनके साथ मारपीट की। स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि कथित महिला और उसका एक सहयोगी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
स्थानीय लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि क्षेत्र में दो कथित पत्रकार और एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति अवैध वसूली में शामिल हैं। इससे ग्राम प्रधानों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि ये लोग किसी भी समय, कहीं भी पहुंचकर दबाव बनाते हैं।इसके अतिरिक्त, क्षेत्र की गौशालाओं के निरीक्षण के नाम पर धमकाने और अवैध लाभ लेने की भी खबरें सामने आई हैं। इन आरोपों की भी जांच की जानी बाकी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच लोगों के बयान दर्ज किया और वीडियो ग्राफी की। देखना होगा इस मामले में प्रशासन क्या कारवाई करता है। वहीं दूसरी ओर विनायक पुर निवासी रणजीत सिंह बब्लू ने मीडिया से कहा आज से लगभग पन्द्रह दिन पहले मेरे धर्म कांटे पर टंडवा गाँव निवासी आपराधिक मामलों में सजा प्राप्त शिव प्रताप सिंह चुन्नू ने जा कर अवैध वसूली करने का प्रयास किया था। और इनकी पत्नी नीलम इस काम की मास्टरमाइंड है। वहीं थाना प्रभारी खण्डासा सुरेन्द्र सोनकर ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है जांच के प्रारम्भिक पहलुओं के आधार पर अवैध वसूली और मारपीट की घटना प्रकाश में आई है। जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्टर - सुनील तिवारी

No Previous Comments found.