श्रीगणेश सिंह महाविद्यालय अहरन ने जीती वॉलीबॉल प्रतियोगिताः दरबारी लाल जन सहयोगी पीजी कॉलेज में हुआ आयोजन।
अयोध्या : मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के दरबारी लाल जन सहयोगी पीजी कॉलेज, कलुआमऊ के खेल मैदान में एक दिवसीय जनपद स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में श्रीगणेश सिंह महाविद्यालय अहरन ने संत भीखादास महाविद्यालय मोहाली को हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में जिले की आठ टीमों ने भाग लिया। इनमें कीन्हपुर, कुमारगंज ए, कुचेरा, कुमारगंज बी, आजाद हिंद स्पोर्ट्स क्लब, संत भीखादास महाविद्यालय मोहाली, श्रीगणेश सिंह महाविद्यालय अहरन सुबंश और बाबा बैजनाथ महाविद्यालय की टीमें शामिल थीं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला कीन्हपुर और कुमारगंज ए के बीच खेला गया, जिसमें कीन्हपुर विजयी रही। लीग मुकाबलों के आधार पर चार टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहला सेमीफाइनल कुचेरा और श्रीगणेश सिंह महाविद्यालय अहरन के बीच हुआ, जिसमें श्रीगणेश सिंह महाविद्यालय ने जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल में बाबा बैजनाथ महाविद्यालय को हराकर संत भीखादास महाविद्यालय मोहाली फाइनल में पहुंचा। फाइनल मुकाबला 25 अंकों के तीन सेटों में खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। रोमांचक मुकाबले में श्रीगणेश सिंह महाविद्यालय अहरन की टीम ने संत भीखादास महाविद्यालय मोहाली को 2-1 के अंतर से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। संत भीखादास महाविद्यालय के करन सिंह को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया। प्रतियोगिता के दौरान प्रबंधक कृष्ण कुमार लाल श्रीवास्तव, देव बख्श सिंह, कमलेश यादव, सर्वेश तिवारी, विनोद पांडेय,अजीत सिंह, अनिल सिंह, प्रदीन श्रीवास्तव, चंद्रमौलि श्रीवास्तव और दुर्गा बख्श सिंह उर्फ कप्तान सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमलेश यादव ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए। कार्यक्रम देर शाम तक चला।
रिपोर्टर : सुनील तिवारी

No Previous Comments found.