सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत: खड़ी ट्रक से टकराई बाइक

 अयोध्या : मिल्कीपुर-अमानीगंज संपर्क मार्ग पर बुधवार रात एक सड़क हादसे में 33 वर्षीय बाइक चालक अभिमन्यु सिंह की मौत हो गई। खंडासा थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अभिमन्यु सिंह सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें मिल्कीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सक डॉ. अवनीश तिवारी ने प्राथमिक जांच के बाद अभिमन्यु सिंह को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, गंभीर चोटों और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौत हुई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर इनायत नगर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि अभिमन्यु सिंह अमरगंज बाजार से सामान खरीदकर अपने घर मानूडीह लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मानूडीह गांव में शोक का माहौल छा गया है। ग्रामीणों ने सड़क किनारे बिना उचित संकेतक लगाए भारी वाहनों के खड़े होने को दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बताया है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है पुलिस ने इस संबंध में बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.