समाजसेवी राजन पांडेय के आवास पर लगा गरीबों का मेला

अयोध्या - मकर संक्रांति पावन पर्व के शुभ अवसर जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने आवास शिवनाथपुर कुमारगंज में बिगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15000 गरीबों को कंबल और लगभग 30000 लोगों को भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद लिया इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते कहा कि आज मन बड़ा दुखी होता है कि जहां गरीबों के मदद की बात आती है तो शायद कुछ लोग यह भूल जाते है कि इन्हीं गरीबों की कमाई हम लोग खाते है खेतों में काम करने वाला यही गरीब होता है हमारे आपके मकान बनाने वाला यही गरीब होता है जब उसको थोड़ा सा देने की बारी आती है तो हम आप अपने को मालिक समझ बैठते है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए समाजसेवी राजन ने आगे कहा कि गरीबों को अपना परिवार मानकर उनकी मदद करना चाहिए़ क्योंकि गरीबों की दुवा में  बहुत ताकत है और इनकी बद्दुआ में भी बहुत ताकत है इसलिए हमेशा इनकी मदद कीजिए इससे आपके बच्चे और परिवार हमेशा खुशहाल रहेगा समाजसेवी राजन ने आगे कहा कि जैसे मां बाप सबसे कमजोर बच्चे पर ज्यादा ध्यान देते है वैसे समाज के सम्पन्न लोगों को गरीबों पर विशेष ध्यान देकर भगवान की कृपा प्राप्त करना चाहिए समाजसेवी राजन पांडेय ने उमड़े जनसैलाब के बीच में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह का जन्मदिन केक काटकर मनाया इस अवसर पर उनके प्रतिनिधि गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष एवं महामंत्री श्री हरे श्याम सिंह श्रीनेत उपस्थित रहे राजन पांडेय ने बड़े मंच के माध्यम से अपनी कमाई से जिला पंचायत क्षेत्र में किए गए कार्यों का विवरण भी दिया 

समाजसेवी राजन पांडे ने इस विशाल कंबल वितरण एवं खिचड़ी भोज कार्यक्रम को सफल संपन्न करने के लिए अयोध्या जिले की पुलिस प्रशासन को मंच के माध्यम से धन्यवाद भी ज्ञापित किया किया इस मौके पर गरीबों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें गायक गगनदीप सिंह विवेक पांडेय करमचंद देहाती चिंटू सागर मुन्ना पाठक परवेज खान बृजमोहन तिवारी चंदा भौजी सहित कई दर्जन कलाकार उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में बम बहादुर पांडेय त्रिलोकीनाथ पांडेय तेज बहादुर पांडेय अनिल मिश्रा मोंटी शुक्ला हरीनाथ पांडेय विमल पांडेय विंध्य पांडे विजय प्रतापपांडेय रवि पांडेय दीपक सिंह संजय तिवारी आशीष राजन पांडेय के तीनों सुपुत्र अमित पांडेय अंकित पांडेय जिला पंचायत सदस्य अर्पित पांडेय अतुल पांडेय आदर्श पांडेय प्रभाकर बृजनाथ पांडेय बैजनाथ यादव उमानंद विश्वकर्मा राजू पांडेय सुरेंद्र शुक्ल सुंदरम मिश्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे

रिपोर्टर - सुनील तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.