500 जरूरतमंदों को कंबल वितरण और खिचड़ी भोज का आयोजन
अयोध्या - जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारी पूरे विजयी पाठक गांव में हिंदू एकता सेवा ट्रस्ट' और 'हिंदू जागृति अभियान' के बैनर तले मकर संक्रांति के पर्व पर कंबल वितरण और खिचड़ी भोज का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलन कर आशीर्वाद लिया। विधायक ने इस भव्य आयोजन का मुख्य श्रेय हिंदू एकता सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप पाठक को दिया उन्होंने कहा इस भव्य आयोजन अक्सर मकर संक्रांति जैसे शुभ अवसरों पर किए जाते हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता, भाईचारा बढ़ाना और जरूरतमंदों, विशेषकर गरीबों और बुजुर्गों को ठंड से राहत दिलाना है, जहाँ समाज के सभी वर्गों के लोग एक साथ बैठकर भोजन करते हैं और सेवा कार्य में योगदान देते हैं।इस दौरान लोगों को एकजुटता का संदेश दिया गया। आपको बता दें कि बृहस्पति वार को सुबह 11:00 बजे हल्ले सारी पूरे विजयी पाठक गांव में हिंदू एकता सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक अनूप पाठक की ओर से खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री पाठक ने कहा हमारा संगठन आठ राज्यों में चल रहा है जो आगे चलकर पूरे विश्व में सबसे विश्वसनीय ब्रांड संगठन माना जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता गिरीश दुबे ने कहां की गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वितरित किया जा रहा है। और ऐसे ही आगे चलता रहेगा उन्होंने यह भी कहा कि किसी गरीब असहाय व्यक्तियों की बहन बेटी की शादी में भी हमारे संगठन के द्वारा मदद की जाती है और की जाएगी। श्री दुबे ने कहा कि खिचड़ी भोज कार्यक्रम सामाजिक समरसता की भावना का प्रतीक है।अमीरी-गरीबी के अंतर को मिटाने वाला भोजन खिचड़ी को सामाजिक भोजन कहा जाता है यह एक ऐसा पकवान है जो अमीर के डाइनिंग टेबल पर भी होता है और गरीब की थाली में भी। मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी भोज का आयोजन इसीलिए किया जाता है ताकि हर वर्ग के लोग एक साथ बैठकर खा सकें। इस अवसर पर हिंदू एकता सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी अजय सिंह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी उमाशंकर तिवारी, ग्राम प्रधान खिहारन एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा मोर्चा के अजीत मौर्य पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति बारून शिवराज पाठक, अरुण पाठक सुखदेव गुप्ता शैलेंद्र पाठक ज्ञानचंद दुबे राम धीरज पूर्व प्रधान कर्मडंडा संजय सिंह पंडित सूर्य बक्स उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर - सुनील तिवारी

No Previous Comments found.