मोहली सड़क जर्जर,आवागमन में भारी परेशानीः ग्रामीणों ने प्रशासन से मरम्मत की मांग की,हादसों का खतरा।
अयोध्या - मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत अमानीगंज विकास खंड में ग्राम पंचायत अटेसर से मोहली गांव तक तीन किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। यह सड़क गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे यहां से गुजरने वाले सैकड़ों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग बाबा संत भीखादास मंदिर तक जाता है, जहां हर मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इसके अलावा, दर्जनों गांवों के लोग, इंटर कॉलेज और परिषदीय विद्यालयों के छात्र, और राहगीर भी इसी सड़क का उपयोग करते हैं। सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर और गिट्टियां बिखरी पड़ी हैं, जिससे बच्चों की साइकिलें अक्सर पंचर हो जाती हैं। जर्जर सड़क के कारण दोपहिया वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ना आम बात हो गई है, जिससे बड़े हादसों का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और लोक निर्माण विभाग इस सड़क की दुर्दशा से अनजान बने हुए हैं। स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और मरीज प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। रात के समय गड्ढे स्पष्ट दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ जाती है स्थानीय निवासियों ने इस गंभीर समस्या को लेकर सी न्यूज के पत्रकार से बात की। ग्राम पंचायत अटेसर के प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि उन्होंने कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है। स्थानीय निवासियों, जिनमें अमरबहादुर सिंह, अजय कुमार सिंह, श्याम नारायण तिवारी, आशीष गुप्ता, राजू कौशल, रामकुमार और जयनारायन शामिल हैं, ने प्रधान सहित क्षेत्रीय विधायक को भी इस समस्या से अवगत कराया है। विधायक ने नए साल में सड़क ठीक करवाने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के जेई प्रशांत मणि त्रिपाठी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मौसम ठीक होते ही सड़क की मरम्मत और पैच वर्क के जरिए इसे ठीक कराया जाएगा।
रिपोर्टर - सुनील तिवारी

No Previous Comments found.