मिल्कीपुर में 39 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित,

अयोध्या : मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय परिसर में 39 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और मिठाई वितरित की गईं। यह वितरण मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर विधायक चंद्रभानु पासवान ने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ट्राई साइकिल मिलने से दिव्यांगों को आवागमन में सुविधा होगी, जिससे वे अपने दैनिक कार्य, शिक्षा और रोजगार के अवसरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। विधायक ने बताया कि संसाधनों की कमी के कारण दिव्यांगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। इन समस्याओं को देखते हुए संबंधित विभाग ने जून-जुलाई में ही दिव्यांगों को चिह्नित किया था, जिसके परिणामस्वरूप आज उन्हें ट्राई साइकिल प्रदान की गई हैं।

जिला दिव्यांगजन अधिकारी अयोध्या, चंद्रेश त्रिपाठी ने जानकारी दी कि कुल 39 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लाभार्थी तकनीकी कारणों से मौके पर उपकरण प्राप्त नहीं कर सके, जिन्हें चिह्नित कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें भी ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जाएंगी। भविष्य में दिव्यांगजनों को अन्य सहायक उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह, एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव, जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष मिल्कीपुर श्याम नारायण पाठक, अजय तिवारी, सर्वजीत सिंह, अरूण गुप्ता ,राम सजीवन  मिश्रा ,मंडल अध्यक्ष अमानीगंज ब्रह्म प्रकाश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.