काला कानून वापस लो' के नारों से गूंजी तहसील
अयोध्या - मिल्कीपुर तहसील में यूजीसी (UGC) के विरोध की आग अब तेज होती जा रही है। पत्रकारों के बाद बुधवार को मिल्कीपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने भारी संख्या में एकत्र होकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने इसे 'काला कानून' करार देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। इस दौरान बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे का मामला भी छाया रहा, जिसके बाद से यूजीसी वापस लेने की मांग ने और जोर पकड़ लिया है।प्रदर्शन के समापन पर अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सवर्ण समाज की भावनाओं को देखते हुए इस कानून पर पुनर्विचार किया जाए और इसे रद्द किया जाए। इस मौके पर अध्यक्ष रमेश पांडेय,पूर्व अध्यक्ष शिवराज तिवारी,मंत्री सूर्य नारायण द्विवेदी, उपाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्र,लल्लू तिवारी,दयानंद पांडेय,अमरजीत सिंह,प्रहलाद तिवारी,सुनील कुमार शुक्ला, अमित मिश्रा, स्वामीनाथ उपाध्याय,कमलेश कुमार सिंह, वेद प्रकाश सिंह,अशोक कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र प्रताप सिंह, इंद्रदेव शुक्ला, अरुण कुमार शुक्ला,अरविंद कुमार पांडेय,श्री भगवान तिवारी,दादा खुशीराम पांडेय,हरिश्चंद्र त्रिवेदी,पवन कुमार शुक्ला, दुर्गा प्रसाद मिश्रा,प्रवेश चंद्र शुक्ला,शशि भूषण मिश्र,बृजेश कुमार मिश्रा,उमाकांत श्रीवास्तव,सुधीर पांडेय,किशोर कुमार तिवारी,हरी शरन तिवारी,विजय बहादुर यादव,जितेंद्र कुमार सिंह,अभय शंकर द्विवेदी,संदीप शुक्ला,बृजेश पांडेय,श्री प्रकाश पांडेय,सुरेश चंद्र तिवारी,राम केवल मिश्रा,चंद्रशेखर पांडेय,देवेंद्र प्रताप सिंह,गणेश शंकर शुक्ला,आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर - सुनील तिवारी


No Previous Comments found.