राम दरबार कर रहें है स्थापित तो जान लें ये नियम

22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद देश भर में खुशी और उत्साह का माहौल हर तरफ बस जय श्री राम के उदघोष को सुना जा रहा है , और पूरा देश भगवा रंग में रंग चुका है , राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से हर कोई अपने घर में राम दरबार को स्थापित करने की सोच रहा है , लेकिन जैसे कि हम सभी जानते है कि घर में जब भी भगवान की स्थापना की जाती है , तो उसके कई नियम होते है , जिनका पालन करना आवश्यक होता है , इसलिए अगर आप भी अपने घर में राम दरबार की स्थापना करने को सोच रहें है तो पहले इन नियमों को अच्छे से जान लें .
देश भर में इस वक्त जय श्री राम के नारों की गूंज अयोध्या के साथ देश के कोने कोने के लोग अपने घर में भगवान राम की स्थापना कर रहें लेकिन राम दरबार की पूजा के कुछ विशेष नियम होते है जैसे कि सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करें. इसके बाद साफ वस्त्र धारण करें. और राम दरबार को गंगा जल से स्नान कराएं और उसके बाद प्रभु श्री राम को पीले वस्त्र पहनाएं घी का दीपक जलाएं. अब आरती के बाद पंचामृत और प्रसाद का भोग लगाएं. अगर घर में ही राम दरबार है तो हर रोज नियमित तरीके से पूजा अर्चना करें. साथ ही इस बात का ध्यान रखें की भगवान राम को पीले रंग के ही वस्त्र पहनाए क्योंकि पीला रंग भगवान राम को बेहद प्रिय होता है . इसके साथ ही राम दरबार की स्थापना के दौरान दिशा का भी विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए , हिंदू धर्म में दिशा का भी एक विशेष महत्व होता है , इसलिए धार्मिक कार्य करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि जहां भगवान की स्थापना हो रही है वो दिशा कौन सी है , आपकों बता दें कि राम दरबार राम दरबार की तस्वीर घर के मंदिर की पूर्व दिशा में होना चाहिए. इस दिशा को राम दरबार के लिए शुभ माना गया है.
No Previous Comments found.