आई लव मोहम्मद" विवाद पर आजम खान ने दी प्रतिक्रिया...
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हाल ही में उठे "आई लव मोहम्मद" विवाद पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बातचीत से सुलझाया जा सकने वाला मसला बताया। मीडिया से बातचीत में आजम खान ने कहा कि अगर इस मुद्दे को एक छोटी चिंगारी माना जाए, तो यह इतना बड़ा शोला कैसे बन गया? उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन अगर चाहता, तो आपसी संवाद के ज़रिए यह मामला आसानी से शांत कराया जा सकता था।
आजम खान ने आगे कहा कि चाहे मामला कितना भी गंभीर क्यों न हो, समाधान बातचीत की मेज़ पर ही निकलता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, पहला और दूसरा विश्व युद्ध देखिए, जिनमें लाखों लोग मारे गए, लेकिन अंततः समझौता बैठकर बातचीत से ही हुआ। अगर शुरुआत में ही हालात को संभालने की ईमानदार कोशिश होती, तो यह विवाद इतना नहीं बढ़ता। यह आपसी सौहार्द बिगाड़ने की साजिश थी। अगर कोई मोहब्बत करता है, तो वह उसका हक है।
अयोध्या में दीपावली के अवसर पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा, दीए जलाए नहीं जाते, दीए रोशन किए जाते हैं। जो लोग दीए जलाते हैं, वो कुछ भी जला सकते हैं। लेकिन जो दीए रोशन करते हैं, उनका उद्देश्य रोशनी, ठंडक और नफरत के अंधेरे को मिटाना होता है।
गौरतलब है कि आजम खान हाल ही में लगभग 23 महीने जेल में बिताने के बाद हाईकोर्ट से ज़मानत पर रिहा हुए हैं। रिहाई के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी 8 अक्टूबर को उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे।
No Previous Comments found.