पुलिस भर्ती परीक्षा को निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कॉलेजो का किया औचक निरीक्षण
आजमगढ़ : पुलिस भर्ती परीक्षा को निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान आज गांधी गुरुकुल इंटर कॉलेज आजमगढ़, एसकेपी इंटर कॉलेज आजमगढ़, शिब्ली इंटर कॉलेज आजमगढ़ एवं सावित्री बाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सीसीटीवी कैमरा एवं परीक्षा कक्षों का सघन निरीक्षण किया तथा परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से आने-जाने की सुविधा तथा पानी तथा अन्य और सुविधाओं के बारे में भी जिलाधिकारी जानकारी पूछताछ की छात्राओं से तथा उन्हें आश्वासन दिया कि हमारे जिले में कोई भी असुविधा हो हमारे कर्मचारी व मेरे सरकारी नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं आप लोग।
रिपोर्टर : सी बी भास्कर
No Previous Comments found.