बाबा वेंगा की 2026 को लेकर डराने वाली भविष्यवाणियां, जिन्हें जानकर बढ़ सकती है चिंता
दुनिया भर में भविष्य को लेकर कई भविष्यवक्ता चर्चा में रहे हैं, जिनमें बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम खास तौर पर लिया जाता है। उन्हें बाल्कन क्षेत्र की नास्त्रेदमस भी कहा जाता है। बाबा वेंगा दृष्टिहीन थीं, लेकिन अपनी रहस्यमयी और चौंकाने वाली भविष्यवाणियों के कारण उन्होंने पूरी दुनिया में पहचान बनाई। आज भी बड़ी संख्या में लोग उनकी भविष्यवाणियों पर भरोसा करते हैं और उन्हें सच मानते हैं। इसी कड़ी में, इस खबर के जरिए हम आपको साल 2026 को लेकर बाबा वेंगा द्वारा की गई कुछ अहम भविष्यवाणियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
बाबा वेंगा का जन्म वर्ष 1911 में बुल्गारिया में हुआ था, जबकि 86 वर्ष की आयु में साल 1996 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। महज़ 12 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी। इसके बावजूद, वे अपनी असाधारण भविष्यवाणियों के लिए मशहूर रहीं। सोवियत संघ का टूटना हो या अमेरिका में अलकायदा द्वारा किया गया 9/11 आतंकी हमला बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां समय के साथ सच साबित हुईं।
इसी वजह से लोग उनकी बातों को गंभीरता से लेते हैं। साल 2026 को लेकर उनकी कुछ भविष्यवाणियां ऐसी कही जाती हैं, जो सुनने वालों के मन में डर और चिंता पैदा कर सकती हैं।एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2026 में बड़े भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और चरम प्राकृतिक घटनाएं एक साथ हो सकती हैं, जिसका दुनिया सात से आठ प्रतिशत भाग पड़ सकता है।
हो सकता है तीसरा विश्व युद्ध
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, 2026 में वैश्विक संघर्ष बढ़ सकता है। विशेष तौर पर रूस-अमेरिका तनाव, चीन-ताइवान विवाद और यूरोप-एशिया के बदलते रिश्तों को देखते हुए लोगों के मन में डर पैदा हो रहा है। बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि दुनिया के पूर्वी इलाके में एक बड़ा और विनाशकारी युद्ध छिड़ सकता है। यह जंग धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल जाएगी। इससे विश्व का पश्चिमी हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। उनके मुताबिक, इस युद्ध के कारण पूरी वैश्विक शक्ति उलट फेर हो सकती है और बड़े पैमाने पर विनाश, जान हानि का नुकसान होगा।

No Previous Comments found.