इस महीने में बच्चे के दांत निकलना होते हैं , शुभ

बच्चो के दांत निकलने को लेकर धार्मिक और ज्योतिषीय पुस्तकों में कई तरह के संकेत बताए गये हैं. तो आज के धर्म आर्टिकल में हम बताएँगे किस महीने में बच्चो के दांत निकलना शुभ होता हैं...

एक बच्चे की विकास प्रक्रिया में दांतों का निकलना बेहद आवश्यक होता हैं.  ज्यादातर देखा गया है.  कि 5 महीने से लेकर 8 महीने तक बच्चों के दांत आ जाते हैं, हालांकि कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जिनके दांत जन्मे के 2 -3 महीने के भीतर ही निकलना शुरू हो जाते हैं, वहीं कुछ बच्चों के दांत 8 महीने से भी अधिक समय के बाद निकलते हैं.  धार्मिक और ज्योतिषीय पुस्तकों में बच्चों के दांत निकलने की अवधि को लेकर शुभ और अशुभ संकेत बताए गए हैं.  आइए ऐसे में जानते हैं कि किन महीनों में बच्चों के दांत निकलना शुभ माना जाता है और किस अवधि में अशुभ होता हैं. 


इन महीनों में निकलने ,तो...
अगर किसी बच्चे के दांत जन्म के चौथे महीने में निकलते हैं तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. चतुर्थ माह में दांत निकलना बच्चे के बड़े भाई-बहनों के जीवन में सकारात्मकता लेकर आता है. ऐसा माना जाता है इससे बड़े भाई-बहनों के जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं, किसी समस्या से वो जूझ रहे थे तो उसका समाधान मिल जाता है. हालांकि कुछ जानकार मानते हैं कि चौथे महीने में बच्चे के दांत निकलने से माता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वही अगर 
जन्म के छठे और सातवें महीने में बच्चे के दांत निकलना बहुत शुभ फलदायक माना गया है. छठे महीने में बच्चे के दांत निकलने से घर में सुख-समृद्धि आती है. वहीं सातवें महीने में अगर बच्चे के दांत निकलते हैं तो बच्चे के पिता को शुभ परिणाम जीवन में मिल सकते हैं.  

नवें और दसवें महीने में अगर बच्चे के दांत निकलते हैं तो ये उसके भविष्य के लिए बहुत शुभ माना गया है.  इसके साथ ही ग्यारहवें महीने में अगर बच्चे के दांत आएं तो बच्चे की माता को सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. वहीं बारहवें महीने में बच्चे के दांत निकलना घर-परिवार में सुख-समृद्धि देने वाला माना जाता है. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.