बदन को छीलकर नमक लगाया…’, छावा के टॉर्चर सीन पर विनीत कुमार सिंह ने किया हैरान करने वाला खुलासा"

ESHITA
बदन को छीलकर नमक लगाया…’, छावा के टॉर्चर सीन पर विनीत कुमार सिंह ने किया हैरान करने वाला खुलासा"
विकी कौशल की फिल्म 'छावा' बड़े पर्दे पर शानदार कमाई कर रही है, और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया है। हालांकि, फिल्म में दिखाए गए हिंसक और क्रूर सीन पर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं। अब फिल्म में कवि कलश का किरदार निभाने वाले अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने इस बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
'छावा' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है, और फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जबकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ये आंकड़ा 500 करोड़ के करीब है। फिल्म में विकी कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है, जबकि विनीत कुमार सिंह ने उनके दोस्त कवि कलश का रोल किया है।
विनीत कुमार सिंह को भी उनके किरदार में सराहा गया है। अब उन्होंने फिल्म में हिंसा दिखाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आरजे रौनक के पॉडकास्ट पर बात करते हुए विनीत ने बताया कि फिल्म में दिखाए गए क्रूर सीन असलियत में हुई क्रूरता का सिर्फ आधा हिस्सा हैं और यह भी कम है।
विनीत ने बताया कि फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में जब औरंगजेब छत्रपति संभाजी महाराज को टॉर्चर करता है, तो लोग इस पर बंट गए हैं। इस पर उन्होंने कहा, "मैं फिल्म शुरू होने से पहले छत्रपति संभाजी महाराज और कवि कलश की समाधि पर गया था। वहां मैंने आधा दिन बिताया और समाधि के पास काफी देर तक बैठा रहा। लोगों ने मुझे कई कहानियां सुनाई। असल में, जो क्रूरता उस समय हुई थी, उसका सिर्फ एक हिस्सा ही फिल्म में दिखाया गया है, जो भी कम है। अगर आप सोचें कि एक महीने से ज्यादा समय तक किसी को टॉर्चर किया जाए, तो आप समझ सकते हैं कि वह कितना भयावह होगा।"
विनीत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैं एक डॉक्टर हूं, और मैंने इमरजेंसी में घायल मरीजों की चीखें सुनी हैं। जब हड्डी टूटती है या घाव साफ किया जाता है तो लोग बहुत दर्द से चिल्लाते हैं। लेकिन छावा में जो दिखाया गया है, उसमें शरीर को छीलकर उस पर नमक लगाया जा रहा है, और ये कहानी और भी ज्यादा भयावह है।"
No Previous Comments found.