मुजरिया क्षेत्र मे पहली बार बिदाई समरोह का कार्यक्रम हेलीकाप्टर से हुआ संपन्न

बदायू :  मुजरिया थाना मुजरिया व तहसील बिल्सी क्षेत्र के गांव भीकमपुर हरदोपाट्टी निवासी रामकुमार दीक्षित की पुत्री की बिदाई समारोह कार्यक्रम मे हेलीकोप्टोर द्वारा ससुराल मे जाने को आज दोपहर मे हुआ जिसमे अगिनशमान वाहन एवम पुलिस लाइन से पुलिस कर्मी थाना मुजरिया से थाना प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस कर्मी मौजूद रही मात्र पोन घंटा हेलीकोप्टोर ने जिन्हेंरा मिरहेची जनपद एटा को उड़ान भरकर पति अपनी पत्नी को बिदा कराकर ले गया जिन्हेंरा की चेयरमेन की पुत्र बधु की बिदा हुई।जनपद एटा के भाजपा के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार उपाध्याय तथा जिन्हेंरा नगर पंचायत एटा की चेयरमेन लक्ष्मी उपाध्याय के पुत्र नितिन उर्फ़ रवि उपाध्याय की शादी एक माह पूर्व जनपद बदायूं के थाना मुजरिया तहसील बिल्सी के गांव भीकम पुर हरदोपट्टी निवासी रामकुमार की पुत्री नेहा दीक्षित से हुआ था नेहा दीक्षित की बिदाई समारोह मे जनपद एटा के थाना मिरहेची नगर पंचायत जिन्हेंरा से पति नितिन उर्फ़ रवि अपनी पत्नी नेहा दीक्षित को हेलीकोप्टोर से सुबह 09.30 बजे जिन्हेंरा से उड़ान भरकर भीकमपुर हरदोपट्टी मे 09.45 बजे उतरा जहाँ स्वागत मे बैंड बाजे फूल मालाओ से किया गया जहा पर भारी मात्र मे पुलिसबल मौजूद रहा सासु ससुर पति उतर कर ससुराल मे गए खानपान के बाद 11.00 बजे पत्नी की बिदा घर ससुराल से करा कर हेलीपेड पर घोड़ा बग्गी से पहुंच गए हेलीकोप्टोर मे 11.15 बजे पति नितिन उर्फ़ रवि उपाध्याय पत्नी नेहा दीक्षित बैठ कर हेलीकोपटर के पायलट ने उड़ान भरकर जिनहरा रवाना हो गया हेलीकोप्टोर को देखने भीड़ का जमाबाड़ा बना रहा एस मोके पर रामकुमार दीक्षित, शिवकुमार दीक्षित पूर्व जिलापंचायत सदस्य, ओमकृष्ण दीक्षित, रजत, संजीव गौरव, सौरभ, अभिषेक, अमरीश, उपदेश चौहान , नेत्रपाल, प्रदीप तिवारी, योगेंद्र यादव,आदि स्वागत समारोह मे तत्पर रहे क्षेत्र मे पहली बार किसी की बिदाई समारोह का कार्यक्रम रहा क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना रहा

रिपोर्टर : पुष्पेन्द्र सिंह यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.