शोकाकुल परिवारों से मिले वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव।

बदायूँ सहसबान आज वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव नगर के मोहल्ला बजरिया में पवन माहेश्वरी व जहांगीराबाद में पंकज गुप्ता दोनों लोगों के निधन की खबर सुनते ही गमगीन परिवारों से मिलने पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव ने शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा दुख की इस घड़ी में विवेक एवं धैर्य बनाकर रखें दुःख की इस घड़ी में मैं पूरी तरह आपके के साथ हूं। संवाददाता आकाश तोमर
No Previous Comments found.