धूमधाम से मनाया साईं सद्भावना नर्सिंग होम की पांचवी वर्षगांठ।

बदायूँ बिल्सी नगर के बाईपास मार्ग स्थित साई सद्भावना नर्सिंग होम की पांचवी वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई वर्षगांठ के शुभ अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि भाजपा नेता अतेंद्र विक्रम सिंह ने हनुमान जी की आरती की मुख्य अतिथि अतेंद्र विक्रम सिंह का हास्पिटल के डायरेक्टर विवेक चौहान ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात अनोज चौहान उर्फ धानी, प्रधान रामगोपाल ने भी उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया सुंदर कांड के पश्चात भगवान का प्रसाद बांटा गया और भंडारे का आयोजन किया गया।अंत मे मुख्य अतिथि अतेंद्र विक्रम सिंह को भगवान कृष्ण राधा का चित्र देकर हॉस्पिटल के डायरेक्टर विवेक चौहान एवं डॉ आशुतोष ने सम्मानित किया मुख्य अतिथि अतेंद्र विक्रम सिंह उर्फ अंकित भैया ने जानकारी देते हुए बताया कि बिल्सी के आस पास की जनता को कम खर्चे पर अच्छी स्वास्थ सेवाएं देने का काम साईं सद् भावना नर्सिंग होम कर रहा है। अंकित भैया ने साईं सदभावना नर्सिंग होम के संचालक डॉ विवेक चौहान जी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी विशिष्ट अतिथि बिल्सी विधायक प्रतिनिधि नवनीत शाक्य एवं पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सागर का पटका पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर सूरज सागर,टीपी सिंह, ललतेश कुमार,प्रदीप ठाकुर,डॉ शिव कुमार,तेज प्रताप,राम गोपाल प्रधान,नरेश कोटेदार,विकास,गोपी सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.