डीएम ने ईद के अवसर पर पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा व शांति व्यवस्था का जायजा।

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने ईद-उल-फितर के अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद में पैदल गश्त एवं भ्रमण कर ईदगाह व मस्जिदों पर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पूरे जनपद मे ईद की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि कानून और शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न स्थानों के लिए मजिस्ट्रेट नामित किए गए थे। उन्होंने बताया कि साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व जलापूर्ति के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। संवाददाता आकाश तोमर
No Previous Comments found.