बदायूँ सहसबान तेज गति से आ रही रोडवेज बस चालक ने छोटा हाथी में मारी जोरदार टक्कर

बदायूँ : बदायूँ सहसबान तेज गति से आ रही रोडवेज बस चालक ने छोटा हाथी में मारी जोरदार  टक्कर जिसमें छोटा हाथी चालक की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया बता दें घटना आज सोमवार की सुबह 4:00 बजे के लगभग  बदायूं मेरठ राजमार्ग मोहल्ला मोहद्दीनपुर के मोड पर बने तूबा बारात घर में से लेखराज, पुत्र किशन लाल, मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी राम, पुत्र बिहारी लाल, मोहल्ला जहांगीराबाद निवासी दोनों लोग बरात घर से छोटा हाथी से सामान लेकर बाहर की ओर निकल रहे थे तभी तेज गति से दिल्ली की  ओर से आ रही रोडवेज बस चालक ने जोरदार टक्कर मार दी मौके से बस चालक फरार हो गया जिसमें लेखराज, व राम, दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए‌। जिसकी सूचना राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल हुए दोनों लोगों को स्वास्थ्य केंद्र सहसवान पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने लेखराज को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल हुई राम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसकी सूचना स्वजनों को  दी गई मौके पर पहुंचे स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं  थाना प्रभारी राज बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक लेखराज के शव को पीएम को भेजा गया है।

रिपोर्टर : मोहम्मद जावेद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.