पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से आपसी कलह और मतभेद में आकर बिखरते परिवारों को एक डोर से बांधने का सहारा बनी बदायूँ पुलिस।

‌ बदायूँ आज दिनांक 16-04-2025 को रिजर्व पुलिस लाईन बदायूं में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से तथा मौजूद काउंसलर व संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण प्रभारी श्रीमती माया देवी व महिला हेड कांस्टेबल कविता, व महिला कांस्टेबल राखी, संध्या द्वारा पारिवारिक समस्याओं की कुल 11 फाइलें लगाई गई। जिनमें से 10 फाइलों की काउंसलिंग हुई, 01फाइल में समझौता व 01 फाइल निरस्त कुल 02 फाइलों का निस्तारण हुआ। शेष फाइलो में अग्रिम तिथि दी गई एवं उपस्थित पक्षों को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण का विचार किया गया। 01 पारिवारिक समस्या के मामले में एक पक्ष उपस्थित हुआ उसमें अग्रिम तिथि दी गई तथा दूसरे पक्ष को तिथि पर आने हेतु सूचित किया गया है। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.