सहसवान में एक भाजपा नेता द्वारा सहसवान थाने के ही दो कांस्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप पीड़ित ने जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है।
उत्तर प्रदेश के ज़िला बदायूँ के कस्बा सहसवान में एक भाजपा नेता द्वारा सहसवान थाने के ही दो कांस्टेबल के विरुद्ध बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं और आरोपों से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र सूबे के मुख्यमंत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ, अपर पुलिस अधीक्षक बदायूँ के अतिरिक्त तमाम आला अधिकारियों को भी प्रेषित किया गया है। भारतीय जनता पार्टी की ज़िला कार्यकारिणी समिति के सदस्य प्रभाकर शर्मा पुत्र लीलाधर शर्मा निवासी ग्राम भोंयास थाना ज़रीफनगर एवं हाल निवासी मोहल्ला बजरिया थाना सहसवान जिला बदायूँ के रहने वाले हैं। प्रार्थी द्वारा शिकायती पत्र में कहा गया है कि थाना सहसवान में तैनात दो कॉन्स्टेबल, कुलदीप यादव और दीपक कुमार भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर चुके हैं। ये दोनों थाना सहसवान में पिछले करीब 3-4 सालों से तैनात हैं और इन दोनों ने इलाके में आतंक मचा रखा है और वर्दी की आड़ में तमाम अवैध कार्यों में संलिप्त हैं। थाना सहसवान के अंतर्गत कोई भी गांव व हल्का दोनों से अछूता नहीं रह गया है। किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कोई प्रार्थना पत्र आ जाता है चाहे वो कस्बे का कितना भी सम्मानित और ज़िम्मेदार व्यक्ति ही क्यों न हो बिना किसी तफ्तीश और जानकारी जुटाए उसपर धावा बोल देते हैं और उसे डरा धमका कर व वर्दी का रौब दिखाकर अपमानित करते हैं और उसके बाद उससे धन की अवैध उगाही करते हैं। जिसने शिकायत की होती है उससे तो अपनी जेबें पहले ही गरम करवा चुके होते हैं। प्रार्थी का ये भी कहना है कि थाना सहसवान क्षेत्र में सट्टे सहित जो भी अवैध धंधे व दो नम्बर के कार्य हो रहे हैं वह कार्य भी इन दोनों की शह पर ही हो रहे हैं। यह दोनों कॉन्स्टेबल पुलिस में नौकरी करने की तो सरकारी तनख्वाह ले रहे हैं लेकिन ड्यूटी केवल लोगों से पैसे लेकर करते हैं। व्यवहारिक रूप से भी लोगों के प्रति इनका रवैया बहुत ही ख़राब है। इन लोगों की कार्यशैली से सरकार की छवि धूमिल हो रही है और माननीय मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के संकल्प को भी क्षति पहुंच रही है। प्रार्थी का कहना है कि वो इन दोनों कान्सटेबल की कार्यशैली से भाजपा की ज़िला व प्रदेश इकाई को भी अवगत करायेगा।

No Previous Comments found.