फार्मासिस्टों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन

बदायूं :  अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार ने अध्यक्ष उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल, लखनऊ  एवं डॉ. आकाश वैद  सेंट्रल काउंसिल मेंबर फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया /यूजीसी रिप्रेजेन्टेटिव से मिलकर फार्मासिस्टों की समस्या संबंधी  उत्तरप्रदेश फार्मेसी काउंसिल द्वारा रजिस्टर्ड फार्मासिस्टों को सामूहिक जीवन बीमा का लाभ दिए जाने, उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल का अपना फार्मेसी भवन बनाने,कॉउन्सिल में फार्मासिस्टो के आने पर उनके बैठने की सुविधा दिए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया। उन्होंने अवगत कराया कि अखिल फार्मासिस्ट एसोसिएशन पूरे देश में फार्मासिस्टों के हित के लिए कार्य कर रहा है। उत्तरप्रदेश में फार्मासिस्ट साथियो का रजिस्ट्रेशन होने के बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन के अलावा किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं मिल रहा है,जबकि हर पांच वर्ष से फार्मासिस्ट साथी से पंद्रह सौ रूपये रिन्यूअल का लिया जाता है और पूरे पांच साल में फार्मासिस्टों को उसे पैसे की एवज में कोई लाभ नहीं दिया जाता।उदाहरण के तौर पर बार काउंसिल आफ इंडिया द्वारा लगभग पांच हजार रुपए लेकर जीवन बीमा का लाभ आजीवन दिया जाता है। उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल की नियमावली में प्रस्ताव लाकर संशोधन कर फार्मासिस्टों को सामूहिक बीमा योजना का लाभ दिया जा सकता है,संगठन विभिन्न कारपोरेट पॉलिसीयों और कॉउन्सिल की तरह फार्मासिस्टों के लिए सामूहिक जीवन बीमा योजना (दस लाख रूपये )की मांग करता है।

उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल द्वारा अपना स्वयं का फार्मेसी भवन बनवाने, और फार्मासिस्टों को काउंसिल में आने पर बैठने आदि की व्यवस्था दिए जाने की मांग करता है।  उत्तर प्रदेश के फार्मा सिस्टम को रजिस्ट्रेशन के लिए (उत्तरप्रदेश के लिए पंद्रह दिन अन्य राज्यों के लिए तीस दिन) और रिन्यूअल के लिए ( सात दिन) समय सीमा निश्चित की जाए। जिससे फार्मासिस्टों का रजिस्ट्रेशन व रिन्यूअल एक समय सीमा के अंदर आसानी से हो सके। इस अवसर पर बृजेश सिंह राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रांजल तिवारी प्रदेश सचिव, जाॅनसन यादव प्रदेश सचिव विष्णु कुमार यादव प्रदेश महासचिव, शमसुल हसन मंडल उपाध्यक्ष बरेली रवि कांत भारती मंडल महासचिव बरेली, ठाकुर सिंह जिला अध्यक्ष बदायूं ,नदीम खान , अमर सिंह,  राहुल, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

 संवाददाता : शमसुल हसन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.