बिल्सी थाना क्षेत्र के बधोली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत।

जनपद बदायूँ के बिल्सी थाना क्षेत्र के बधोली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई। दिव्यांग व्यक्ति की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही बिल्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बधोली निवासी शिव शंकर ने बताया कि उनका पुत्र प्रेम शंकर दिव्यांग है जो रात्रि के समय घर के बाहर सो रहा था। सुबह के वक्त उसे मृत देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है। क्राइम इंस्पेक्टर बीके मौर्य ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.