सहसवान में ठेले, ई रिक्शा, अवैध आटो स्टैंड से जाम कब मिलेगी राहत।

बदायूँ के सहसबान में अकबराबाद के सभासद बंटी प्रजापति व सभासद अकरम का आरोप है, कि अकबराबाद के दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ठेले खड़ा कराकर जाम की स्थिति पैदा कराते हैं। जिसके कारण कई घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं इन ठेले वालों के कारण राजमार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी कतर भी लग जाती है। वही सभासद का आरोप है। कि यह लोग इन ठेले वालों से महीना दारी भी वसूलते हैं। जिसके चलते अपनी दुकानों के आगे ठेलों को खड़ा कराकर जाम की स्थिति पैदा कराते हैं,जिसकी शिकायत कई बार नगर पालिका एवं तहसील प्रशासन से की है लेकिन अब तक उसका कोई समाधान नहीं हो सका अब देखना यह है की प्रशासन अपनी क्या कार्रवाई करता है, या फिर जाम की स्थिति इसी तरह हमेशा बनी रहेगी। वहीं आपको बता दें। इस राजमार्ग के दोनों ओर ऑटो चालको द्वारा अवैध स्टैंड भी बना लिया गया है, इनके द्वारा राजमार्ग के दोनों ओर ऑटो को खड़ा करके सवारियों को बैठाने का काम किया जाता है, जिसके चलते राजमार्ग के दोनों ओर कई घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है।
No Previous Comments found.