राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संगठन की मीटिंग का ब्लॉक प्रांगण में हुआ आयोजन सैकड़ो की तादाद में पहुंचे पत्रकार।

बदायूँ के सहसवान में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संगठन के जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा के आव्हान पर सहसवान ब्लाक में तहसील अध्यक्ष सौरभ गुप्ता के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारी तादाद में पत्रकार साथी मौजूद रहें। इस बैठक में पत्रकार साथियों की कुछ समस्याओं एवं मांगों को लेकर चर्चा हुई इस बैठक में जिले के समस्त तहसीलों से अधिकांश पत्रकार साथी उपस्थित रहें, वहीं जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा ने कहा पत्रकार सैयद तुफैल अहमद के लिए जिला सचिव के पद की घोषणा की उनके लिए प्रमाण पत्र देकर फूल मालाओं से सम्मानित किया वही सैयद तुफैल अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संगठन ने मुझे जो ज़िम्मेदारी सौंपी है, मैं अपनी पूरी लगन और निष्ठा के साथ संगठन के प्रति कार्य करूंगा किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा वहीं बैठक के दौरान संगठन में जुड़े कुछ नए पत्रकार साथियों का सम्मान कर पद वितरण भी किये गए वहीं जिला उपाध्यक्ष संजीव पटेल ने कहा की आए दिन पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को किसी भी कीमत में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह संगठन पत्रकारों के हित के लिए बनाया गया है किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा, जिला उपाध्यक्ष संजीव पटेल, जिला संरक्षक प्रवेश राठौर, जिला प्रभारी दिनेश यादव, जिला सचिव अनवर खान,तहसील अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, जिला सचिव सैयद तुफैल अहमद,सचिन कुमार, विनय कुमार, शिव यादव, उमाकांत वर्मा, हरवेश यादव, शकील भारती, अंकित तोमर, काशिफ अली, शनीफ खान, यतेंद्र पाल,सचिन शर्मा, सालिम रियाज आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.