कमिश्नर,डीआईजी व डीएम ने कावड़ मार्ग का निरीक्षण कर कावड़ियों पर की पुष्प वर्षा।

बदायूँ कमिश्नर बरेली मंडल बरेली सौम्या अग्रवाल, डीआईजी पुलिस अजय साहनी, जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो के साथ बरेली-बदायूं कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना बिनावर में कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व खाद्य सामग्री भी वितरित की। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कहा कि श्रावण मास के कावड़ यात्रा को एक पर्व की तरह उत्साह के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि कॉवडियों का मार्ग सुगम बनाएं, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा की कावड़ यात्रा को घटना रहित व सिंगल यूस प्लास्टिक मुक्त मनाया जाए। उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सजगता व गंभीरता से कार्य करने तथा कांवड़ियों से मधुर व्यवहार करने के लिए कहा। कमिश्नर ने निर्देशित किया कि विभिन्न शिविरों में दी जा रही खाद्य सामग्री का समय-समय पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी से जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि संचालित अस्पतालों में एंटी वेनम व एंटी रेबीज के इंजेक्शन हो, यह सुनिश्चित किया जाए तथा सभी अस्पताल पर्याप्त दवाओ व चिकित्सकों के साथ संचालित हो। उन्होंने आगामी विभिन्न पर्वों के दृष्टिगत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा तथा मुख्य स्नान दिनो पर क्राउड मैनेजमेंट पर भी कार्य करने के लिए कहा। उप महानिरीक्षक पुलिस अजय साहनी ने पुलिस अधिकारियों को मुस्तैद होकर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि कावड़ यात्रा के दृष्टिगत कछला घाट पर कावड़ियों की सुगमता के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की गई है जिसका उन्होंने समय-समय पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया है। उन्होंने कहा की कावड़ यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण व घटना रहित ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कछला घाट पर व शहर के विभिन्न स्थानों पर वॉच टावर लगाकर निगरानी करवाई जा रही है। कछला घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सफाई, प्रकाश, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न तैयारी की गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने सुरक्षा के दृष्टिगत की गई विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.