थाना दातागंज पुलिस ने हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ,डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजेन्द्र द्विवेदी के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी दातागंज श्री के0 के0 तिवारी के नेतृत्व में तथा प्रभारी निरीक्षक दातागंज द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 31.07.2025 को मृतक की हत्या कारित करने वाले हत्यारोपियों में 1.धर्म सिंह पुत्र राजवीर 2. अभियुक्ता नीरज पत्नी धर्म सिंह 3.राजकुमारी पुत्री धर्म सिंह निवासी ग्राम नूरपुर थाना दातागंज बदायूँ को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञातव्य है कि वादी श्री सुनील पुत्र भूरेलाल निवासी ग्राम नूरपूर थाना दातागंज जनपद बदायूँ द्वारा अपने भाई विजय पुत्र भूरेलाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नूरपुर थाना दातागंज बदायूँ की हत्या करने के सम्बन्ध में दिनाँक 28.07.2025 को थाना दातागंज पर मु0अ0सं0 281/25 धारा 103(1)/238/3(5) BNS बनाम 1.वसंत पुत्र पोपराम 2.वीरेन्द्र पुत्र बेनीराम 3.हरीश पुत्र रामपाल समस्त निवासीगण ग्राम नूरपुर थाना दातागंज जनपद बदायूँ पंजीकृत कराया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना के दौरान प्रभारी निरीक्षक दातागंज द्वारा विवेचना में साक्ष्य संकलन तथा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त को मय आलाकत्ल लाठी तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल ,चप्पल व टी शर्ट सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.