बदायूँ दातागंज मार्ग का होगा चौडीकरण, डीएम ने ली बैठक।

बदायूँ 6 अगस्त। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बदायूं-दातागंज मार्ग के चौड़ीकरण के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 27.10 किलोमीटर बदायूं-दातागंज मार्ग को 3 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को नामित किया गया है। नॉन फॉरेस्ट लैंड (एनएफएल) को जारी कर फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में बुधवार को आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 95.33 से 122.43 तक कुल 27.10 किलोमीटर का चौडीकरण किया जाएगा। वर्तमान में यह मार्ग 7 मीटर चौड़ा व दो लेंन का है जो की 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा, यह मार्ग दो लेन का पेव्ड सोल्जर के साथ होगा।
उन्होंने बताया कि चौड़ीकरण के लिए वन विभाग की 8.16 हेक्टेयर भूमि के लिए नॉन फॉरेस्ट लैंड (एनएफएल) को स्थानीय स्तर पर जारी कर फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। वहां से सैद्धांतिक सहमति प्राप्त होने पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा तथा इसको प्राथमिकता पर जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाएगा।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार ,वन विभाग के अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। संवाददाता आकाश तोमर
No Previous Comments found.