११ अगस्त २०२५ को थाना अध्यक्ष इस्लाम नगर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

 बदायूं : जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के समस्त पदाधिकारियों, सहयोगियो व कार्यकर्ताओ को सूचित किया जाता है कि लोकायुक्त की जाँच प्रभावित करने तथा भ्रष्टाचार को संरक्षण देने हेतु थाना अध्यक्ष इस्लामनगर ने महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी , जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के सह जिला समन्वयक, प्रतिष्ठित सूचना/ सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता विपिन कुमार सिंह एडवोकेट एवं उनके पुत्रों के विरुद्ध पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को अनुसूचित जाति का दर्शाते हुए झूठा अभियोग पंजीकृत किया है। इस प्रकरण में जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन के अध्यक्ष संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल दिनांक १२- ०८- २०२५ को दिन में १०:३० बजे थाना अध्यक्ष इस्लामनगर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी बदायूं और वरिष्ट पुलिस अधीक्षक बदायूं से भेंट करेगा साथ ही पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को भी थाना अध्यक्ष इस्लामनगर की कार्य प्रणाली से अवगत कराने हेतु पत्र प्रेषित किया जाएगा। सभी की समयानुसार उपस्थिति अपेक्षित है।

रिपोर्टर : शमसुल हसन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.