स्कूली छात्राओं ने जिलाधिकारी को बांधी राखी, सैनिकों के लिए भेजी राखी।

बदायूँ 8 अगस्त। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में जिलाधिकारी अवनीश राय को ब्लूमिंग डेल स्कूल, टीथोनस स्कूल एवं एपीएस स्कूल की छात्राओं ने राखी बांधी। जिलाधिकारी ने सभी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायी संदेश दिया।
इस अवसर पर छात्राओं ने न केवल जिलाधिकारी को राखी बांधी, बल्कि देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों के लिए राखियों का एक विशेष बॉक्स भी भेंट किया। उन्होंने बताया कि यह पहल देश की रक्षा में लगे जवानों के प्रति सम्मान और भाईचारे का प्रतीक है। जिलाधिकारी ने इस भावपूर्ण कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं, बल्कि बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की अध्यापिकाओं ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भारतीय संस्कृति, परंपराओं एवं त्योहारों के महत्व से अवगत कराया। सभागार में रक्षाबंधन के इस अवसर पर भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता एवं देशप्रेम की भावना का अनूठा संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम में ब्लूमिंगडेल स्कूल, टीथोनस स्कूल एवं एपीएस स्कूल की अध्यापिकाएं, छात्राएं एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। संवाददाता आकाश तोमर
No Previous Comments found.