भुजरिया विसर्जन के दौरान युवक नदी में गिरा पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया इलाज के दौरान मौत।

बदायूँ सहसवान नदी में भुजरिया विसर्जन के दौरान एक युवक नदी में गिर गया पुलिस ने लोगों की सहायता से युवक को पानी से निकाला और अस्पताल पहुंचाया यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया हादसा शनिवार शाम करीब छह बजे महावा नदी के हरदतपुर घाट पर हुआ यूं तो यह नदी जलविहीन रहती है लेकिन इस समय गंगा में आई बाढ़ के चलते कछला से नदी में वापसी आने के चलते पानी भरा हुआ है शाम को काफी लोग भुजरिया विसर्जन के लिए नदी पर पहुंचे हुए थे नगर के मुहल्ला अकबराबाद निवासी रिंकू ठाकुर (38) पुत्र प्रेमपाल सिंह भी नदी पर गया था पुल से अचानक संतुलन बिगड़ा और रिंकू नदी में गिर गया यहां मौजूद पुलिस ने लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया युवक की मृत्यु से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है बता दें कि युवक के परिवार में विधवा मां के अलावा एक बहन है बहन की शादी हो चुकी है मां बेटे मेहनत मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करते थे। संवाददाता मोहम्मद जावेद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.