प्रभारी मंत्री ने बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों को कराया भोजन, हर संभव मदद का दिया आश्वासन।

बदायूँ जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने बुधवार को तहसील दातागंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गजराम जटा का भ्रमण कर ग्रामवासियों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी आपको अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह से आपके साथ खड़ा है, आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियां के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों को भोजन भी कराया। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा व जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने ग्राम वासियों से कहा कि किसी भी ग्रामवासी व पीड़ित को भोजन, शुद्ध जल, स्वास्थ्य सेवाओ आदि किसी प्रकार की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी को मा0 मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई राहत सामग्री भी वितरित कराई गई है और जरूरत पड़ी तो आगे भी वितरित कराई जाएगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्थिति सामान्य व नियंत्रण में है। उन्होंने अधिकारियों से नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर ग्राम वासियों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा भी की। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि उन्होंने तहसील दातागंज, सहसवान व बदायूं के विभिन्न प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का होना सुनिश्चित कराया है। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामवासी को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता लेने व सूचना देने के लिए सिंचाई विभाग बाढ़ खण्ड के कंट्रोल रूम नम्बर 05832-451362 अथवा कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम नम्बर 7505395940, 7505389289 व 05832-266052 पर सम्पर्क कर सकते हैं। यह दोनों कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हैं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, एसडीएम दातागंज सहित अन्य अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.