निजामपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया स्वास्थ्य चेकअप कैंप
बदायूं : 29 सितंबर ब्लॉक सलारपुर के ग्राम निजामपुर पोस्तोर में फैली डेंगू मलेरिया आदि बीमारी को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष चौधरी वफाती मियां ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामेश्वर मिश्रा से कल वार्ता कर गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाने की मांग की थी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित की जिसमें डॉक्टर कमर इकबाल, डॉक्टर मेराज हुसैन, डॉक्टर अल्फा, डॉक्टर अशोक कुमार माथुर , एल टी अमित चौहान एल टी सारनाम रामवीर एवं आशा वर्कर आदि की टीम गांव में सुबह 11:00 बजे पहुंची और अपना कार्य शुरू किया इस स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक लोगों को जांच और दवाई वितरण की गई कई मरीजों में डेंगू मलेरिया के लक्षण भी मिले हैं इसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग टीम ने ग्राम में हुई बीमारी से चार लोगों की मृत्यु वाले परिवारों से मिले और पूरी जानकारी हासिल की कल फिर गांव में कैंप रहेगा और शेष बचे हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा कैंप का सहयोग करने में पूर्व ग्राम प्रधान जिला उपाध्यक्ष चौधरी वफाती मियां ,रसूल अहमद, भुल्लन मियां ,मोहसिन चौधरी ,अफतारा,बब्बू , आदिलोगों ने टीम का सहयोग किया।
रिपोर्टर : शमसुल हसन
No Previous Comments found.