कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर श्री ओमपाल सिंह ने व संचालन सुशील कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम
बदायूं : अक्टूबर 2025 दिन गुरुवार को क्षत्रिय समाज द्वारा प्रतिवर्ष की भांति पैत्रक स्थल मोहल्ला ठाकुरान होली चौक बिसौली जनपद बदायूं मे,विजयदशमी के अवसर पर भगवान राम के चित्र के समक्ष तिलक करके पुष्प अर्पण कर व शस्त्र पूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर श्री ओमपाल सिंह ने व संचालन सुशील कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम के आयोजक अधिवक्ता श्री रामवीर सिंह (एड.)ने कहा कि रावण वध के साथ ही महिषासुर का वध भी माता ने किया, इस मौके पर प्रभारी राष्ट्रवादी प्रताप सेना बदायूं के ठाकुर मुकेश कुमार सिंह ने कहा की निस्वार्थ भाव से समाज व क्षेत्र के लोगों को सत्यता के आधार पर न्याय दिलाने के लिए आगे आना आवश्यक है इस संदर्भ में समाज को संजोय,रखने के लिए आगे आने वाले जिला पंचायत चुनावके लिए बिसौली में बैठक कर प्रत्येक क्षेत्र से एक प्रत्याशी जो कि सच्चा क्षत्रिय हो उसे ही सहयोग कर लोकतांत्रिक दायित्व दिलवाने की आवश्यकता है,वक्ताओ में हरिओम सिंह चौहान पूर्व प्रधान परसिया सुनील कुमार सिंह व वंस गौर ने अपने-अपने विचार रखे इस अवसर पर ठाकुर अशोक कुमार सिंह,ठाकुर राहुल सिंह नगर उपाध्यक्ष भाजपा, ठाकुर राजीव कुमार सिंह, ठाकुर पवन कुमार सिंह, गोलू चौहान,अजीत सिंह, अजय सिंह, पुष्पेंद्र फौजी, केशव सिंह, विशाल सिंह, आशीष सिंह,दक्ष चौहान, विक्रांत चौहान,शिव सिंह, हर्षित सिंह, श्रीओम सिंह, मनोज कुमार सिंह, वंश गौर,अंश गौर,हिमांशु, अक्षत प्रताप सिंह,अचल प्रताप सिंह, उत्कर्ष प्रताप सिंह, राजीव फौजी, सतीश बाबू,हरिकेश सिंह, हैडर पाल सिंह, अनमोल आदि लोग उपस्थित रहे जय श्री राम।।
रिपोर्टर : प्रताप
No Previous Comments found.