बीसवें राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस पर १२-१०-२०२५ को होगा संगोष्ठी का आयोजन

बदायूं : जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे बीसवें राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस के अवसर पर १२ अक्टूबर २०२५ को दिन में ११ बजे संगठन के शिव पुरम, बदायूं स्थित मुख्यालय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

संगोष्ठी में "" गुड गवर्नेंस और सूचना का अधिकार तथा जन समस्याएं और जन शिकायत निवारण तन्त्र"" विषय पर विमर्श किया जाएगा।  प्रस्तावित अष्टम सूचना कार्यकर्ता सम्मेलन २०२५ की योजना बनाए जाने के साथ ही सुचना अधिकार जन जागरण पखवाड़ा की भी समीक्षा की जाएगी।

सभी की समयानुसार  उपस्थिति अपेक्षित है।

राम गोपाल
केंद्रीय कार्यालय प्रभारी
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)

।। रिश्वत देना पाप है, रिश्वत लेना महापाप है ।।
।।शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।। 

रिपोर्टर : शमसुल हसन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.