डीएम ने अधिकारियों संग किया मेला ककोड़ा की तैयारियों का निरीक्षण।

बदायूँ 11 अक्टूबर। रोहिलखंड क्षेत्र के मिनी कुंभ कहलाए जाने वाले व जनपद के प्रसिद्ध मेला ककोड़ा की तैयारियों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी अवनीश राय ने शनिवार को अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया कि 29 अक्टूबर को झंडी ककोड़ा देवी मंदिर से मेला स्थल तक लाई जाएगी। मेले का उद्घाटन 04 नवंबर को किया जाएगा। डीएम ने निर्देशित किया कि मेला संबंधी सभी तैयारियां इस प्रकार कि हो जिससे श्रद्धालु व आगंतुक एक अच्छा अनुभव लेकर मेला क्षेत्र से जाएं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले को सकुशल रूप से संपन्न कराएं तथा सभी तैयारियां समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मेला ककोड़ा जनपद का प्रसिद्ध मेला है व मेले में बदायूं के आसपास के जनपदों से भी लोग आकर धर्म लाभ प्राप्त करते हैं। उन्होंने मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जल प्रवाह की व्यवस्था के संबंध में समीपवर्ती जनपद के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के लिए कहा। उन्होंने मेला क्षेत्र में तंबूओ की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था ,प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, फायर सेफ्टी व्यवस्था, वॉच टावर व शौचालय व्यवस्था आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेला ककोड़ा का मुख्य पर्व कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान 05 नवंबर 2025 को होगा। 29 अक्टूबर 2025 को झंडी प्रातः 9ः00 बजे ककोड़ा देवी मंदिर से मेला स्थल तक लाई जाएगी। मेला स्थल गंगा तट पर हवन-पूजन के साथ ही मेले का शुभारंभ हो जाएगा। मेले का उद्घाटन 04 नवंबर 2025 को अपराह्न 1ः00 किया जाएगा। मेला 29 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 12 नवंबर 2025 तक चलेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.