भाजपा नेता मयंक गुप्ता ने रामलीला का फीता काटकर किया शुभारंभ।

बदायूँ सहसबान-आज शाम शनिवार को ग्राम सुजावली में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेता मयंक गुप्ता ने फीता काट कर किया इस अवसर पर मयंक गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्री राम केवल एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श है, उन्होंने त्याग मर्यादा धर्म और सत्य के मार्ग पर चलकर समाज को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा दी। राम के चरित्र से हमें यह सीख मिलती है, कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी धर्म और कर्तव्य का पालन करना चाहिए उन्होंने कहा कि रामलीला जैसे आयोजन भारतीय संस्कृति की जीवन परंपरा को न केवल संजोए रखते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपने इतिहास और संस्कारों से जोड़ने का कार्य करते हैं, ऐसे धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन समाज को एकजुट करने और सामाजिक समरसता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी दौरान रामलीला कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा से आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया मंच स्थल पर चारों ओर गूंजते ``जय श्री राम के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय में हो उठा। इस मौके पर समस्त रामलीला कमेंटी के सभी सदस्य एवं ग्राम वासी मौजूद रहे। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.