दीवाली महोत्सव के द्वितीय दिन मॉडलिंग सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

बदायूं : मिस्टर एवं मिस नार्थ यूपी  2025 मॉडलिंग प्रतियोगिता  का हुआ आयोजन।मिस्टर एवं मिस नार्थ यूपी बने अयाज खान एवं रमजा खान। युवा संस्था,बदायूं गौरव क्लब, श्री रामलीला महोत्सव कमेटी एवं  उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल  के तत्वाधान में  गांधी ग्राउंड बदायूं में भव्य स्तरीय दीवाली महोत्सव एवं  दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया।दीवाली महोत्सव के द्वितीय दिन बदायूं में पहली बार मिस्टर एवं मिस नॉर्थ यूपी 2025 का आयोजन किया गया। मिस्टर एवं मिस यूपी 2025 के जजमेंट के लिए बॉलीवुड एक्टर, प्रोफेशनल मॉडल सेलिब्रिटी जज मनोज दहिया उपस्थित रहे। सुपर मॉडल वाणी इरा, बबली एवं निशा शर्मा ऑनर द फैशन चिंगारी इवेंट की डायरेक्टर उपस्थित रहीं।मुंबई से आये कास्टिंग डायरेक्टर विनेश सिंह भी उपस्थित रहे। मिस्टर एवं मिस नॉर्थ यूपी 2025 अयाज खान और रमजा खान को चुना गया।मिस्टर एवं मिस नॉर्थ यूपी 2025 रनर अप ओवैस खान एवं शिप्रा जौहरी को चुना गया।अवनीत कौर को मिस नॉर्थ यूपी 2025 सेकंड रनर अप चुना गया। सुमित को बेस्ट वॉक का अवार्ड मिला।भाजपा नेता पं अमन मयंक शर्मा,बॉलीवुड एक्टर मनोज दहिया एवं आयोजक ऋतुराज खुसारिया ने मॉडलिंग के सभी विजेताओं को सैशे पहनाकर, क्राउन पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अथिति भाजपा जिलाध्यक्ष  राजीव गुप्ता  एवं कार्यक्रम अध्यक्ष विपिन अग्रवाल समाजसेवी रहे।विशिष्ट अथितिओं के रूप में श्री रामलीला महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कांत एवं  हरीश दिनकर रहे।मुख्य अथिति भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि दीवाली महोत्सव के आयोजन से जनपद बदायूं की प्रतिभाओ को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बड़ा मंच मिल रहा है।आयोजन कमेटी प्रशंसा की पात्र है।
कास्टिंग डायरेक्टर विनेश सिंह ने विजेताओं को अपनी फिल्म में रोल देने का भी प्रस्ताव रखा।
मॉडलिंग शो में डॉन, वन लव, फैशन, ए दिल है मुश्किल 2.0 थीम पर आधारित कई सारे एक्ट हुए।
फनी क्विज, 1 मिनट गेम शो जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।इसके साथ ही डांस एवं सिंगिंग की स्पेशल परफॉर्मेंस भी आयोजित की गई।कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाली सभी कंपनियों ने दर्शकों को आकर्षित गिफ्ट उपहार में दिए।कार्यक्रम में एक ऑटो एक्सपो का भी आयोजन किया गया। जहां सभी टू व्हीलर और फोर व्हीलर कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाया।कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसरिया ने नगर वासियों से अपील करी कि आगामी दो दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारी संख्या में गांधी ग्राउंड में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसरिया एवं अमन मयंक शर्मा  ने किया एवं सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।आयोजन समिति में भाजपा नेता अमन मयंक शर्मा,  नवनीत गुप्ता, आशीष रस्तोगी, विक्की कंसल, राहुल सक्सेना, रवि गुप्ता कुलदीप, शोबी, हर्षित, फराज इब्राहिम, शैलेंद्र सिंह, वैभव सक्सैना, गौरव सिंह, प्रशांत वर्मा आदि उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर : शमसुल हसन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.