सभी बेटियां जीवन में बनें स्वावलम्बी : एडीजे।

बदायूँ : 14 अक्टूबर। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा मंगलवार को “मिशन शक्ति, फेज 5.0 के अन्तर्गत एवं महिला सशक्तिकरण के विषय पर विधिक साक्षरता / जागरूकता शिविर का आयोजन महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिल्सी बदायूँ में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिव कुमारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर हास्य कला प्रदर्शन के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिल्सी बदायूँ पंचम सेमेस्टर की छात्रा आभा वर्मा द्वारा मॉ सरस्वती वन्दना व स्वागत गायन की प्रस्तुति कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया साथ ही प्राचार्य, महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिल्सी बदायूँ डॉ० पंकज कुमार द्वारा ए०डी० जे०/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इसके अतिरिक्त महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिल्सी बदायूँ की छात्रा आभा के विगत वर्ष में शिक्षा अध्ययन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्रायें वैष्नों देवल, लायबा, सरिता, मुस्कान, साहिबा एवं महिमा भारती को ए०डी० जे०/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ, शिव कुमारी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा विलक्षण प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उच्च अध्ययन हेतु प्रोत्साहित किया। शिविर में असिस्टेन्ट, एल०ए०डी०सी०/जि०वि० से०प्रा०, बदायूं, कशिश सक्सेना, द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं के विधिक अधिकारों से सम्बन्धित एवं 3 नये कानूनों, पर्यावरण अधिनियम, उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में एवं भारतीय संविधान में वर्णित अनुच्छेद-14, अनुच्छेद-15 एवं अनुच्छेद 21 व 21ए, अनुच्छेद 32 अनुच्छेद 36, अनुच्छेद 222 एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न टोल फ्री नम्बर 112, 1090, 1076, 15100 इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। कार्यकम के प्रारम्भ में जिला प्रोबेशन कार्यालय की तरफ से छवि वैश्य द्वारा अपने वक्तव्य में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रहीं विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न टोल फ्री नम्बर 181, 1090, 1098, 112 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उक्त शिविर में थानाध्यक्ष, थाना क्रायम ब्रान्च, बिल्सी, बदायूँ, विनोद कुमार द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए मां काली एवं तुलसी दास जी का जिक किया एवं केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रहीं विभिन्न प्रकार की योजनाओं व संचालित टोल फ्री नम्बर 181, 1930 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उक्त शिविर में उपजिलाधिकारी, तहसील, बिल्सी, जनपद बदायूँ, प्रेमपाल सिंह, द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि अब पुराने जमाने में न जियें हिम्मत दिखाकर आगे बढ़े और ऊँचे-ऊँचें पदों पर पहुंचें साथ ही केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। इसी कम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं शिव कुमारी द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को उक्त शिविर के अन्त में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं शिव कुमारी द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं से अपील की गयी कि इन्टरनेट का सही उपयोग करना चाहिए तथा सोशल मीडिया साइटों यथा फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि का उपयोग उचित दिशा में करना चाहिए एवं अश्लील सामिग्री से दूरी बनाये रखना चाहिए ताकि विद्या अध्ययन करने वाले युवक-युवतियों का विद्यार्थी जीवन नष्ट न हो इसके अतिरिक्त उन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिये साथ ही अच्छी सोच और पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना चाहिए एवं भारतीय संविधान में वर्णित महिलाओं के मौलिक अधिकारों व कार्य स्थल पर महिलाओं के प्रति यौन उत्पीड़न अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, निःशुल्क विधिक सहायता अधिनियम 1987 की धारा 12 के बारे में एवं गुड टच बैड टच के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी इसके अतिरिक्त उनके द्वारा स्त्री-पुरूष सामानता सम्बन्धित प्रावधानों एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याण सम्बन्धित विधिक प्रावधानों को विस्तृत रूप में बताया गया। उक्त शिविर के अन्त में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को “मिशन शक्ति, फेज 5.0 के अन्तर्गत एवं महिला सशक्तिकरण पर विशेष प्रकाश डालते हुए अपने वक्तव्य में बताया कि आज हमारे देश में पुरुषों की अपेक्षा महिलायें प्रत्येक क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन हैं एवं पूर्व भी रह चुकी हैं जैसे महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, उत्तर प्रदेश की माहमहिम राज्यपाल आनदी बेन पटेल केन्द्र शासित प्रदेश नई दिल्ली की मुख्यमन्त्री, रेखा गुप्ता आदि हैं एवं महामहिम पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमन्त्री इन्दरा गाँधी, पूर्व प्रधानमन्त्री श्रीमती सोनिया गाँधी, पूर्व मुख्यमन्त्री उ०प्र० शासन,मायावती आदि थीं और अभी वर्तमान में सोफिया कुरैसी, भूमिका सिंह एवं सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री हैं जिन्होंने अमेरिकी नौसेना में अपना करियर शुरू किया और बाद में नासा में शामिल हुईं। तत्कम में 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर आपसी सुलह समझौते के आधार पर अपने वादों का निस्तारण करा सकते हैं। उक्त कार्यक्रम का संचालनकर्ता डॉ पारूल रस्तोगी द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्राचार्य, महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिल्सी बदायूँ डॉ० पंकज कुमार व विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं का स्टाफ / पराविधिक स्वयं सेवकगण आदि उपस्थित रहे। इसके उपरान्त शिविर के अध्यक्ष की अनुमति से उक्त शिविर का समापन किया गया। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.