राइजिंग पॉलिटिशियन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किये गये भाजपा नेता पं अमन मयंक शर्मा

बदायूं : युवा संस्था,बदायूं गौरव क्लब संस्था, श्री रामलीला महोत्सव कमेटी एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान में गांधी ग्राउंड बदायूं में भव्य स्तरीय दीवाली महोत्सव एवं दिवाली सेलिब्रेशन का चतुर्थ एवं अंतिम दिन आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अंतिम दिन मिस्टर एवं मिस बदायूं 2025 मॉडलिंग कांटेस्ट एवं मिस्टर रोहिलखंड 2025 मॉडलिंग कांटेस्ट,मिसेज बदायूं 2025 एवं मिस्टर एवं मिस यूपी 2025 बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप एवं सेलिब्रिटी अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया।
सेलिब्रिटी अवॉर्ड सेरिमनी में कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसरिया के द्वारा जनपद बदायूं के प्रतिष्ठित लोगों को विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया जिसमें राइजिंग पॉलिटिशियन ऑफ द ईयर का अवार्ड भाजपा नेता पं अमन मयंक शर्मा, बिजनेस मैन ऑफ द ईयर का अवार्ड अनमोल गुप्ता, फिजिकल ट्रेनर ऑफ द ईयर का अवार्ड विक्की कंसल, डॉक्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड ए आर गुप्ता, क्रिएटिव डिज़ाइनर ऑफ द ईयर प्रशांत मिश्रा, फ़ोटोग्राफ़र ऑफ द ईयर मनोज कुमार, एंकर ऑफ द ईयर भूराज सिंह राज लॉयर, ऑर्गेनाइजर ऑफ द ईयर अरविंद कांत, इनफ्लुएंसर ऑफ द ईयर क्वीन वैष्णवी, मैजिशियन ऑफ द ईयर अंकुश गुप्ता, विजनरी पर्सन ऑफ द ईयर डॉ सुशील कुमार सिंह, मीडिया पर्सन ऑफ द ईयर भारत शर्मा, एक्टर ऑफ़ द ईयर परवेज़ खान, डिज़ाइनर ऑफ द ईयर दानिश, डर्मेटोलॉजिस्ट ऑफ द ईयर डॉ बॉबी सिंह, सोशल एक्टिविस्ट ऑफ द ईयर अशोक खुराना, इमर्जिंग बिज़नमैन ऑफ द ईयर सचिन सपड़ा, बेस्ट एंकर ऑफ द ईयर दीपक चौधरी, इंस्पायरिंग एजुकेटर ऑफ द ईयर संदीप भारती, वर्सेटाइल पर्सनालिटी ऑफ द ईयर राकेश सिंह को मिला।
कार्यक्रम के अंतिम दिन हुए निर्णय में
मिस्टर बदायूं 2025 अंजर अली एवं मिस बदायूं 2025 नैना राय को चुना गया. मिसेज बदायूं 2025 नेहा मिर्जा खान को चुना गया. मिस्टर रोहिलखंड 2025 निशु खान को चुना गया। बेस्ट मॉडल ऑफ़ द ईयर का अवार्ड अनस खान को दिया गया।बेस्ट एक्टर अभिनव पाठक को चुना गया ।शिराज अली को बेस्ट इमर्जिंग मॉडल ऑफ़ द ईयर चुना गया। बेस्ट इमर्जिंग मॉडल ऑफ़ द ईयर फीमेल का अवार्ड माही खान को मिला।अमन कपूर को मिस्टर आइकॉन 2025, विजय श्रीवास्तव को परफेक्ट एक्टर ऑफ़ द ईयर, प्राची मौर्य को मिस आइकन 2025, वैष्णवी को बेस्ट फिगर, परी जौहरी को मिस परफेक्ट 2025, कविता को मिस दीवा 2025, मुस्कान को मिस स्टाइलिश, साहिल को मिस्टर स्टाइलिश 2025 चुना गया।निर्णायक मंडल में दिल्ली से आई सुपर मॉडल वाणी एरा "बबली" एवं मुंबई से आए मॉडलिंग सेलिब्रिटी जज जॉन ग्रिफिथ रहे।
विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अथिति वरिष्ठ भाजपा नेता डा शैलेश पाठक,विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल,कार्यक्रम आयोजक ऋतुराज खुसारिया,भाजपा नेता अमन मयंक शर्मा एवं नवनीत गुप्ता शोंटू ने क्राउन, सैशे, सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
बदायूं के इतिहास में पहली बार नेशनल लेवल की फीमेल बॉडीबिल्डर माही सिंह द्वारा बॉडीबिल्डिंग का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही बॉडीबिल्डिंग के कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंस पूरे उत्तर प्रदेश से आए बॉडीबिल्डर ने किए।
पहनावा शोरूम के तत्वाधान में मौला मेरे मौला ब्राइडल लुक मॉडलिंग शो का आयोजन किया गया। नेहा मिर्जा खान एवं अनस खान के द्वारा एनिमल थीम पर एक एक्ट प्रस्तुत किया गया। शिराज अली, अभिनव पाठक, माही खान के द्वारा फिल्म आशिकी 2 का मॉडेक्ट वर्जन प्रस्तुत किया गया।इंस्टाग्राम रील क्रिएशन अवार्ड अदिति सिंह को दिया गया । क्रिएटिव फोटोग्राफी का अवार्ड मनोज कुमार को दिया गया।जीएस हीरो की तरफ से फन गेम एवं फनी क्विज का भी आयोजन किया गया। बदायूं पर आधारित एक शॉर्ट डॉक्युमेंट्री बदायूं डायरीज भी कार्यक्रम में दिखाई गई।
आयोजन समिति के सभी सदस्यों एवं प्रायोजकों को भी सर्टिफिकेट और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसरिया एवं अमन मयंक शर्मा ने सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इतनी भारी संख्या में कार्यक्रम स्थल में उपस्थिति दर्ज कराकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता के शीर्ष पर पहुंचा दिया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसरिया एवं दीपक चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली सभी कंपनियों ने दर्शकों को आकर्षित गिफ्ट उपहार में दिए।कार्यक्रम में एक ऑटो एक्सपो का भी आयोजन किया गया। जहां सभी टू व्हीलर और फोर व्हीलर कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाया।
आयोजन समिति में नवनीत गुप्ता, भाजपा नेता अमन मयंक शर्मा, आशीष रस्तोगी, विक्की कंसल, राहुल सक्सेना, रवि गुप्ता, समीर मलिक, कुलदीप,शोबी,हर्षित, फराज इब्राहिम, शैलेंद्र सिंह, वैभव सक्सैना, गौरव सिंह, प्रशांत वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्टर : शमसुल हसन
No Previous Comments found.