आपरेशन मुस्कान के तहत मिशन शक्ति रिपोर्टिंग चौकी बिल्सी पर तैनात महिला मिशन शक्ति टीम की महिला आरक्षियों द्वारा बिल्सी मेला में बिछडे हुए 04 वर्षीय बच्चे को परिजनो के सुपुर्द किया गया।

बदायूँ आज दिनांक 18.10.2025 को महिला मिशन शक्ति रिपोर्टिंग चौकी बिल्सी पर तैनात महिला कांस्टेबल प्रियांशी व महिला कांस्टेबल सविता देवी द्वारा अपनी दादी के साथ बिल्सी मेले में आया 04 वर्षीय बच्चा को उसकी दादी तलाश कर मिलाया गया। बिल्ली मेला देखने आया एक 04 वर्षीय बच्चा मेला देखते देखते अपनी दादी से बिछड़ गया था मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला रिपोर्टिंग चौकी पर तैनात म0का0 प्रियांशी व म0का0 सविता देवी ने जब उस रोते हुए परेशान बच्चे को देखा तो महिला पुलिसकर्मियों द्वारा बच्चे के साथ संवेदनशीलता का व्यवहार करते हुये उसे शांत कराकर सांत्वना देते हुए बच्चे की दादी की तलाश कर बच्चे को सकुशल उसकी दादी के सुपुर्द किया गया। बच्चा मिलने पर परिजनों ने बिल्सी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही व मानवीय दृष्टिकोण की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार जताया। संवाददाता आकाश तोमर
No Previous Comments found.