पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में अन्तरजनपदीय चोर गिरोह के 09 शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया

बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बदायूँ ह्रदेश कठेरिया एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली सुनील कुमार के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह थाना फैजगंज बेहटा के नेतृत्व में थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 242/2025 धारा 305 बीएनएस से सम्बन्धित बाउम्मीद गिरफ्तारी अभियुक्त व बरामदगी माल के सम्बन्ध में मुखबिर द्वारा गनगोली तिराहे से जा रहे कच्चे मार्ग के पास कुएं की कुण्डी में कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे होने की सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा दबिश दी गयी तो पुलिस को आता देख संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे तथा पुलिस पार्टी की तरफ जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किये गये । पुलिस पार्टी द्वारा नियमानुसार घेराबन्दी करते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई जिसमें 02 अभियुक्तगण नाजिम पुत्र मौ0 रफी निवासी ग्राम खेडा अपरोला थाना नौगावा सादात जिला अमरोहा व अभियुक्त तैय्यब पुत्र खान मौहम्मद निवासी ग्राम करमल्लीपुर थाना गजरोला जिला अमरोहा घायल हो गये तथा अन्य समेत 09 अभियुक्तगण को पुलिस हिरासत में लेते हुए जामा तलाशी ली गई, तो इनके कब्जे से चोरी किये हुए कुल 700 ग्राम सोने के आभूषण, 2 किलो 200 ग्राम चांदी के आभूषण मय चार प्लेट व 8 लाख 35 हजार रुपये नगद व दो अदद तमंचे 315 बोर व तीन खोखा व चार जिन्दा कारतूस 315 बोर व तीन अदद चाकू नाजायज बरामद किये गये । घायल दोनों अभियुक्तगण को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी आसफपुर भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्टर : अवि शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.