देश की एकता व अखंडता का संदेश देने निकली रन फॉर यूनिटी।

बदायूँ : 31 अक्टूबर। भारत रतन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद में शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स आदि द्वारा रन फॉर यूनिटी में बड़े उत्साह व उमंग से प्रतिभाग किया गया। भारत माता की जय के नारों के बीच रन फॉर यूनिटी का उत्साह देखते ही बनता था। पुलिस लाइन मैदान से प्रारंभ होकर रन फॉर यूनिटी विभिन्न मार्गो से होते हुए पुलिस लाइन मैदान पर ही इसका समापन हुआ। सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश की एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई गई। रन फॉर यूनिटी पुलिस लाइन मैदान से प्रारंभ होकर भामाशाह चौराहे से होते हुए इंदिरा चौक, बाबूराम मार्केट, गांधी ग्राउंड चौराहे से लाबेला चौक होते हुए बस अड्डे के पास से होते हुए भामाशाह चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन मैदान पर का समापन हुआ। हाथ में एकता का संदेश देने वाले विभिन्न स्लोगन लेते हुए विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स व पुलिस बल का उत्साह देखते ही बनता था। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सभी का मनोबल बढ़ाया व राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी को देश की एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई गई। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। चित्रकला, वाद विवाद (भाषण), निबंध, आवासों की साफ सफाई आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। एसके इंटर कालेज के छात्र सार्थक राज ने बांसुरी वादन भी किया। भाजपा के बृज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि जब देश संकटों से गुजर रहा था तब सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकत्र करने जैसा महत्वपूर्ण कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है इसमें देश के सभी नागरिकों विशेषकर नौजवानों को सरदार बल्लभ भाई के जीवन से प्रेरणा लेकर देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर संकल्प लेते हुए देश को आगे बढ़ाने का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को अपनाते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत की मा0 प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना को साकार करना है इसमें सभी देशवासियों को निष्ठा व ईमानदारी से प्रयास करने होंगे। जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ऐसे नेता थे कि जिन्होंने देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। जब भारत आजाद हुआ तो 565 रियासतों को उसमें विलय करने का कार्य किया। उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ तथा 15 दिसम्बर 1950 को उनके निधन से देश को बहुत क्षति हुई। हम सब लोग उनकी जयंती पर उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर उनको याद कर रहे हैं, आगामी 06 दिसंबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जनपद, प्रदेश व देशभर में आयोजित किए जाएंगे। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने एक भारत की परिकल्पना को साकार किया। उन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया उनकी स्मृति को याद करते हुए उनको नमन है। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने रियासतों को देश में मिलाने जैसा कार्य किया। ऐसे महापुरुष को हम नमन कर रहे हैं और श्रद्धा सुमन उनके लिए अर्पित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने सरदार सरोवर बांध पर विश्व का बड़ा स्टैचू बनवाकर मिसाल कायम की। इस स्टैचू को स्टैचू ऑफ यूनिटी कहते हैं। जिलाधिकारी ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देशवासियों के बीच यह सन्देश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूँगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भवना से ले रहा हूँ जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सके। मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ। इस अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष दीपमाला गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण तथा शिक्षकगण व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.