मेला ककोड़ा में केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन।
बदायूँ : 04 नवम्बर। रुहेलखण्ड के मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध श्री गंगा मेला ककोड़ा क्षेत्र में मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई विकासपरक एवं लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शनी के माध्यम से अवलोकन भी किया। प्रदर्शनी आगामी 06 नवम्बर तक रहेगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग द्वारा लगाई गई यह प्रदर्शनी आमजन को सरकार की योजनाओं से परिचित कराने का सशक्त माध्यम है।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह जनपद के नागरिकों से आह्वान किया कि वे सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। मेला ककोड़ा के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि यह मेला न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि क्षेत्रीय विकास, व्यापार और जनजागरूकता का भी प्रतीक बन चुका है।
प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति, एक जिला एक उत्पाद, प्रधानमंत्री जनधन योजना जैसी अनेक जनहितकारी योजनाओं की जानकारी चित्रों, पोस्टरों एवं जानकारीपूर्ण साहित्य के माध्यम से दी जा रही है। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, ग्रामीणों व युवाओं आदि ने अवलोकन कर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। संवाददाता आकाश तोमर


No Previous Comments found.